पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। देशभर से मनु भाकर के लिए बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। झज्जर में मनु के गांव में भी जश्न का माहौल है। मनु की दादी समेत गांव के तमाम लोगों को अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है। #ParisOlympics2024 #parisolympics #manubhaker #bronzemedal #haryana