Meerut में जल्द दौड़ेगी Metro Train, 23 किमी लंबे कॉरिडोर में
Meerut में जल्द दौड़ेगी Metro Train, 23 किमी लंबे कॉरिडोर में

गाजियाबाद: नमो भारत रैपिड ट्रेन के मेरठ साउथ तक चलने के बाद अब शहर में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तीन कोच की मेट्रो ट्रेन शहर में 13 स्टेशनों के बीच चलेगी। एक ट्रेन में 700 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। रैपिड रेल की अधिकतम रफ्तार जहां 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है। तो वहीं इस मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रखी गई है। मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 23 किमी है। जिसमें 18 किमी का हिस्सा एलिवेटेड है और 5 किमी का हिस्सा भूमिगत है। मेरठ में कुल 13 स्टेशन हैं। जिनमें से 9 स्टेशन एलिवेटेड और 3 स्टेशन भूमिगत हैं। जबकि एक स्टेशन ग्राउंड लेवल पर होगा। इस मौके पर एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि यह पहली बार है जब मेट्रो ट्रेन रैपिडेक्स के कॉरिडोर पर चलेगी। मेरठ में रैपिडेक्स यानी नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों एक कॉरिडोर पर दौड़ेंगी। आरआरटीएस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही मेरठ मेट्रो चलेगी। मेरठ मेट्रो मॉडर्न तरीके से मेक इन इंडिया मुहिम के तहत बनी है। ट्रेन अत्याधुनिक हल्के वजन वाले स्टेनलेस स्टील से बनी है। #Namobharattrain #rrts #rapidrail #Ghaziabad #meerut #meerutrrtsmetro #delhimeerutmetro