CM Vishnudeo Sai ने CGPSC मामले की CBI जांच पर कही बड़ी बात
CM Vishnudeo Sai ने CGPSC मामले की CBI जांच पर कही बड़ी बात

रायपुर: जगदलपुर दौरे से लौटे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि चित्रकूट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई। हम लोगों की सरकार बनने के बाद और प्राधिकरण का पुनर्गठन करने के बाद पहले कल बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें हमारे प्रदेश के डिप्टी सीएम, हमारे मंत्रीगण और प्राधिकरण क्षेत्र के हमारे दोनों सांसद और प्राधिकरण क्षेत्र के सभी विधायक हमारे अधिकारी सभी विभागों के सचिव उपस्थित थे इसमें बड़ी सार्थक चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ में सीबीआई द्वारा सीजीपीएससी मामले को लेकर पूर्व अध्यक्ष सोनवानी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें विधानसभा में चुनाव जितवाकर सरकार में बिठाया है। चुनाव प्रचार के दौरान हमने हमारे बेटे-बेटियों से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएसी घोटाले की जांच हमने सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले में कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि अगर उन्हें लगता है कि किसी को फंसाया जा रहा है तो उससे भी आगे कोर्ट है वहां वह जा सकते हैं। #cmvishnudeosai #cmsaipressconference #raipur #chhattisgarhnews #bastar #congress