मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, मन की बात में हम अकसर ऐसे युवाओं की बात करते हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे अनगिनत युवा हैं जो लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को हल करने के लिए समर्पित हैं। हम अपने आस-पास देखें तो कितने ही लोग दिख जाते हैं जिनको मदद या जानकारी चाहिए होती है। लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र ने बुजुर्गों की मदद की और उनकी डिजिटल समस्याएं हल की है। #mannkibaat #pmmodi #viksitbharat #116episode #narendramodi #bjp #digital #digitalcertificate #digitalarrest #youngmind #india