मुंबई: केंद्र सरकार की बीमा सखी योजना से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का नया अवसर मिला है। एलआईसी की इस योजना को पीएम मोदी ने पानीपत से लॉन्च किया था। मुंबई से सटे पालघर के वसई पूर्व के एवरशाइन सिटी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर बीमा सखी योजना के लिए आवेदन किया। महिलाओं ने इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। #bimasakhiyojana #lic #mumbai #pmnarendramodi #centralgovernmentscheme #licbimasakhi