Bansuri Swaraj ने दी चेतावनी, कहा, “Delhi मे AAP का Pack Up तय”
Bansuri Swaraj ने दी चेतावनी, कहा, “Delhi मे AAP का Pack Up तय”

बीजेपी के झुग्गी प्रवास कार्यक्रम के तहत सांसद बांसुरी स्वराज ने ग्रेटर कैलाश के बिंदुसार कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की और बच्चों के साथ खेल खेले। बांसुरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, दिल्ली में केजरीवाल के टूटे वादों का बोझ अब तक सहना पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्लीवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं और विशेष रूप से बच्चू सिंह कैंप में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहे जितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर ले, इस बार दिल्ली में उनकी पैकअप होने वाला है। #BJP #BasuriSwaraj #ArvindKejriwal #AAP #DelhiPolitics #JhuggiPravas #DelhiIssues #WaterCrisis