Ghaziabad में Anganwadi में देश की पहली एआई क्लास से बड़ी संख्
Ghaziabad में Anganwadi में देश की पहली एआई क्लास से बड़ी संख्

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में आंगनवाड़ी में 1 सितंबर को राज्यपाल द्वारा देश की पहली एआई क्लासेज़ लॉन्च की गई थी। इसके बाद से एआई के जरिए पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आंगनवाड़ी में पहली बार एआई क्लासेस ली जा रही हैं। स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इसमें डेली हैबिट से लेकर वैल्यू फॉर एजुकेशन से संबंधित चीजें अपलोड की गई हैं। इस वजह से बच्चों की अटेंडेंस ओर एनरोलमेंट में 50% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिली है। आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों के अंदर खासा रुझान भी देखने को मिल रहा है। बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह रहता है कि वह अपनी कक्षा में आकर एआई के माध्यम से पढ़ाई करें। गाजियाबाद में पहली बार आंगनवाड़ी में सितंबर महीने से लेकर एआई क्लासेस चलाई जा रही हैं। 1 तारीख से तकरीबन 50 आंगनवाड़ियों में एआई क्लासेस चलाई जाएगी वहां पर भी बच्चों के एनरोलमेंट में वृद्धि देखने को मिलेगी। #Anganwadiclass #anganwadi #aiclass #aiclass #Ghaziabad #Anganwadisupervisor #aiclassessmarttv