वाराणसी (यूपी) – वाराणसी में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और पूरा बनारस कोहरे की चादर में ढका हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं। कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। #VARANASI #BANARAS #WINTER #KOHRA #THAND #FOG