दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के दौरान बस्तर ओलंपिक के बारे में बताते हुए कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। इस ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकर अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। बस्तर ओलंपिक का शुभंकर है वन भैंसा और पहाड़ी मैना, इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है। इस बस्तर खेल महाकुंभ का मूल मंत्र है ‘करसाय ता बस्तर बरसाए ता बस्तर’ यानि खेलेगा बस्तर, जीतेगा बस्तर। #pmnarendramodi #pmmodi #mannkibaat #bastarolympics #bastarolympics #chhattisgarh