प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम का 117 वां एपिसोड को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट (Al chatbot) का प्रयोग होगा। AI chatbot के माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस chatbot से कोई भी text type करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।” #Mannkibaat #PM Modi #PMModiMannKiBaat #MannKiBaat117episodes #MannKiBaatepisode #PMModiOnMahakumbh2025 #Mahakumbh2025 #mahakumbh2025date