दिल्ली - पीएम मोदी ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में रतन टाटा को याद करते हुए कहा कि मैं भारत में ऑटो सेक्टर के आयोजन में रतन टाटा और ओसामो सुजुकी जी को भी याद करूंगा । भारत के ऑटो सेक्टर के गुड ग्रोथ में , मिडिल क्लास के सपनों को पूरा करने में इन दोनों महानुभावों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। मुझे भरोसा है कि रतन टाटा और ओसामो सुजुकी की लेगेसी भारत के पूरे मोबिलिटी सेक्टर को प्रेरणा देते रहेगी। आज का युवा ऊर्जा से भरा हुआ है। बीते साल में ऑटो इंडस्ट्री 12 फीसदी की ग्रोथ से आगे बढ़ी है। मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र पर चलते हुए निर्यात भी बढ़ रहा है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं। #PMMODI #RATANTATA #BHARATMOBILITYGLOBALEXPO #AUTOSECTOR #BHARAT