भुवनेश्वर, ओडिशा: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने वर्ल्ड स्किल सेंटर में सीएम मोहन चरण मांझी और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान सीएम ने कहा, पहली बार सिंगापुर जैसे देश ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान निवेश के लिए ओडिशा को चुना है। आज ओडिशा सरकार और सिंगापुर सरकार के बीच एक प्रमुख समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए जिसमें औद्योगिक पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर, पीसीपीआईआर (पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स निवेश क्षेत्र) नए शहर की योजना, भविष्य के लिए फिनटेक स्केलिंग और सेमीकंडक्टर जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। #Bhubaneswar #Odisha #Singapore #CMMohanCharanMajhi #WorldSkillCenter