चंडीगढ़/हरियाणा: खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की नई नीति दिशानिर्देशों के बारे में क्रिकेट कोच हरीश शर्मा ने बताया कि इसे पहले ही लागू किया जाना चाहिए था। जब कोई खिलाड़ी किसी काम पर होता है, तो उसका ध्यान उसी काम पर होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें परिवार, फोटो शूट या पार्टियों में व्यस्त रहना चाहिए। घरेलू क्रिकेट को लेकर कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी के लिए ज़रूरी है। अगर वे घरेलू क्रिकेट खेलेंगे तो उनमें सुधार होगा। #Chandigarh #Haryana #Cricket #BCCI #Players #DomesticCricket #SportsPolicy