इंदौर/मध्य प्रदेश: इंदौर में SEZ यूनिवर्सिटी के पास एक केमिकल टैंकर से रिसाव होने पर लोगों को आंखों में जलन होने लगी। पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर टैंकर पर पानी डालकर रिसाव को रोका। टैंकर को लेकर कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। घटना के बाद एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि टैंकर में Aqua Semony केमिकल था और आस-पास के क्षेत्रों को अलर्ट किया गया था। जांच जारी है कि ड्राइवर कौन था और टैंकर यहां क्यों छोड़ा गया। केमिकल के रिसाव को रोकने के बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू किया गया। #SEZ #ChemicalLeak #TankerLeak #FireBrigade #PoliceResponse #TrafficBlocked