प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। संगम में डुबकी लगाने देश-विदेश से करोड़ों लोग आ रहे हैं। बड़ी-बड़ी सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अदाणी के अदाणी समूह द्वारा इस्कॉन के साथ मिलकर निशुल्क महाप्रसाद वितरण की सेवा दी जा रही है। हर रोज एक लाख से अधिक लोगों को यहां प्रसाद के रूप में भोजन करवाया जा रहा है। खास बात ये है कि ये भोजन पूरी तरह से सात्विक होता है और हाइजीन का ख्याल रखते हुए बनाया जाता है। अदाणी समूह के सौजन्य से इस्कॉन के सेवादार यहां प्रसाद वितरण करते नजर आ रहे हैं। #prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #adanigroup #iskcon #mahaprasadseva #trivenisangam #gangasnan