प्रयागराज, यूपी: देश इस वक्त गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है। 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दिन राजपथ पर होने वाली परेड में भारत की आन-बान-शान और सांस्कृतिक समृद्धि की तस्वीर देखने को मिलती है। इस बार कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी भी शामिल होगी और उस झांकी में महाकुंभ की झलक देखने को मिलेगी। इस साल यूपी की झांकी का विषय है, ‘महाकुंभ 2025: स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास’। #prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #republicdayparade #uptableau #mahakumbhtableau #trivenisangam #gangasnan