Maha Kumbh : Prayagraj Railway Station पर ही स्लीपिंग पॉड में चैन की नींद
Maha Kumbh : Prayagraj Railway Station पर ही स्लीपिंग पॉड में चैन की नींद

प्रयागराज, यूपी : जप तप और आध्यात्म की नगरी में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। यहां प्रतिदिन देश विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस, प्रशासन और रेलवे ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। रेलवे ने यहां पहुंच रहे यात्रियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। खचाखच भीड़भाड़ के बावजूद यहां आने वाले यात्री स्टेशन पर ही आराम करना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल संभव है। इसके लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सुविधाओं से लैस स्लीपिंग पॉड की व्यवस्था की गई है। #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #DroneShow #IndianRailways #PrayagrajJunction #SleepingPods