रायपुर, छत्तीसगढ़: कल संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट 2025 पेश करेंगीं। इसी को लेकर देशभर में हलचल मची हुई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि अगर हमारी वित्त मंत्री 10 लाख रुपये तक शून्य-कर सीमा का प्रस्ताव करती हैं तो यह एक बड़ी मदद होगी। इसके अलावा धारा 80 सी के तहत आवास लोन छूट, जो वर्तमान में 1.5 लाख रुपये है, उसको बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाना चाहिए और ब्याज कटौती 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये की जानी चाहिए। यह प्रधानमंत्री के हर भारतीय के पास अपना घर होने के सपने को बहुत हद तक समर्थन देगा। ऐसा करने से ही हमारा भारत जल्द से जल्द विकसित भारत होगा। #budget #budget2025 #ccci #chhattisgarh #raipur #parliamentsession #budgetsession #railway #railconnection #pmmodi #nirmalasitharaman