Arvind Kejriwal के आरोपों पर Atul Garg का करारा जवाब
Arvind Kejriwal के आरोपों पर Atul Garg का करारा जवाब

दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीजेपी द्वारा उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को 'खरीदने' के आरोपों पर बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए?

पार्टी में हर कोई मान रहा है कि उन्हें 45-50 सीटें मिलेंगी। तो क्या यह आश्चर्य की बात है कि कोई पैसे की पेशकश कर रहा है या उनके विधायक इतने भ्रष्ट हैं कि कोई भी उन्हें पेशकश कर सकता है?

वे अपने भावी विधायकों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें कैसे पता कि जिन्हें वे 15 करोड़ की पेशकश कर रहे हैं, वे जीतेंगे भी या नहीं?

यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान है। #delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi #exitpoll #ucc #uttarakhand