भागलपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के करोड़ों किसानों को बड़ा उपहार दिया है। प्रधानमंत्री ने बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। पीएम के एक क्लिक दबाते ही 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि देश भर के करोड़ों लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान कल्याण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में देसी गायों की नस्लों में सुधार करने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और बरौनी में दुग्घ प्लांट का भी उद्घाटन किया, साथ ही 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। #PMKisanSammanNidhiYojna #KisanSammanNidhi #KisanSamman #ModiSarkar #PMNarendraModi #KrishiMantralay #Kisanwelfare #19thinstallment #Bihar #Bhagalpur #KisanKalyan