वाराणसी, यूपी : आस्था और आध्यात्म की नगरी प्रयागराज में चल रहा दिव्य और भव्य महाकुंभ समापन की ओर है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान पर्व है। इसी के साथ महाकुंभ मेला पूरा हो जाएगा। इन 44 दिनों में संगम तट पर आस्था और विश्वास का महासंगम उमड़ा है। यहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 64 करोड़ पार कर चुकी है। महाकुंभ के समापन पर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, "भारत के सभी पंथ-जाति-समुदायों के लोगों ने सिद्ध किया है कि हम एक हैं। पूरे संसार ने हमारी एकता देखी है। बिना किसी अव्यवस्था या उन्माद के हमारे एकत्व, दिव्य समर्पण, अनुशासन को संसार ने देखा है। पूरा संसार हमारे आध्यात्मिक, सांस्कृतिक मूल्यों को देखा है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सीएम योगी के नेतृत्व में कुंभ ने अपने उच्चतम शिखर को स्पर्श किया, जिनकी कल्पना भी नहीं थी। अकल्पनीय, अविश्वसनीय यहां की व्यवस्था रही। शासन प्रशासन की व्यवस्था उत्तम कोटि की रहीं...।" #MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Varanasi #UP #SwamiAwadheshanandGiri