Advantage Assam 2.0 समिट में बोले प्रधानमंत्री, ‘डबल इंजन की
Advantage Assam 2.0 समिट में बोले प्रधानमंत्री, ‘डबल इंजन की

गुवाहाटी, असम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुवाहटी में आयोजित दो दिवसीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट - Advantage Assam 2.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पूरी दुनिया को असम की संभावनाओं और प्रगति से जोड़ने का एक महाअभियान है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में पूर्वोत्तर भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया को पक्का भरोसा है कि कुछ भी हो जाए, लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ करेगा। उनके इस भरोसे के पीछे कहीं न कहीं भारत के युवा, भारत का महत्वाकांक्षी मध्यमवर्ग, देश की राजनीतिक स्थिरता और मजबूत सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने में पूर्वी भारत की भूमिका बहुत अहम होगी। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत आज इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, एग्रीकल्चर, टूरिज्म और इंडस्ट्री में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और वो दिन दूर नहीं है जब दुनिया भारत की विकास यात्रा में नॉर्थ ईस्ट को सबसे आगे बढ़ते हुए देखेगी। एडवांटेज असम 2.0 समिट में देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल हुए और उन्होंने न केवल केंद्र व असम सरकार की योजनाओं को सराहा, बल्कि राज्य में निवेश को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। #Assam #AdvantageAssam2.0 #InvestmentSummit #InfrastructureSummit #PMNarendraModi #ActEastPolicy #NorthEast #EasternIndia #Industrialist #SemicunductorSector #Greenenergysector #RenewableEnergyProduction #SolarEnergy #Wind Energy #PMModiSpeech #IndianEconomy #Growth #InfrastructureDevelopment #NorthEastConnectivity