दिल्ली: महिला दिवस को लेकर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची महिलाओं ने आईएएनएस से खास बातचीत की। रग्बी खिलाड़ी प्रिया बंसल ने कहा कि एक 2011 में हमने खेलना शुरू किया था उस वक्त कोई बढ़ावा नहीं मिलता था। मैं जिस फैमिली बैकग्राउंड से हूं वहां पर लड़कियों का यह था कि लड़कियों को शॉट नहीं पहनना है, फ्रेंड नहीं बनाना है, बाहर नहीं निकलना है। 2012 में जब मेरा सेलेक्शन हुआ तब यही था कि शादी कर देंगे तुम्हारी। मेरे पास दो रास्ते थे या तो शादी या इंडिया टीम में सिलेक्शन, मेहनत की अपने फैसलों पर टिकी रही इंडिया टीम को रिप्रेजेंट किया, ये मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट था। #internationalwomensday #womensdayprogram #delhi #priyabansal #rugbyplayer