Women's Day पर Sakshi Malik ने महिलाओं के करियर पर कही बड़ी बात
Women's Day पर Sakshi Malik ने महिलाओं के करियर पर कही बड़ी बात

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिला दिवस पर देश की सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि मेरा मानना ​​है कि महिला दिवस के लिए सिर्फ़ एक विशेष दिन नहीं होना चाहिए। जैसे 8 मार्च को कुछ असाधारण तरीके से मनाना। हर दिन महिला दिवस होना चाहिए। जो महिलाएं अपने जीवन में संघर्ष करती हैं, वह हर दिन बहुत कुछ कर रही हैं। उदाहरण के लिए, मेरी कहानी ही ले लीजिए। मैंने कुश्ती से शुरुआत की, बहुत कम सुविधाओं के साथ बहुत संघर्ष किया फिर मैंने अपना लक्ष्य हासिल किए। मां बनी और अब मैं रेलवे में काम करते हुए एक बच्चे की देखभाल कर रही हूं। वहीं, साक्षी मलिक ने महिला एथलीट और उनके करियर पर भी बात की। #womensday #sakshimalik #wrestler #wrestling #wfi #brijbhushansingh #olympic #women #woman #sports #career #sportscareer