मुंबई, महाराष्ट्र: सबकी फेवरेट सिंगर श्रेया घोषाल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो अपने ट्रैवल लुक में कम्फर्टेबले और स्टाइलिश नजर आईं। हमेशा की तरह इस बार भी श्रेया ने अपनी चार्मिंग प्रजेंस से सभी का ध्यान खींचा। श्रेया ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए एक हॉट पिंक मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जो चलते वक्त बहुत ग्रेसफुल लग रही थी। इस ब्राइट कलर ने उनकी नेचुरल ग्लो को और एनहान्स कर दिया और उनकी पर्सनालिटी में कॉन्फिडेंस ऐड कर दिया। ड्रेस के ऊपर उन्होंने एक क्रिस्प वाइट ब्लेजर पहना हुआ था, जिससे लुक में एक फॉर्मल टच आ गया था। #shreyaghoshal #shreyaghoshalspotted #shreyaghoshalvideo #shreyaghoshalatairport #shreyaghoshalvideo #shreyaghoshalairportlook #shreyaghoshalsongs #entertainment #bollywood #bollywoodnews #bollywoodupdate #spotted #celebrity