SPORTS NEWS : शादी के बंधन में बंध गए खिलाड़ी Mandeep Singh और Udita Duhan
SPORTS NEWS : शादी के बंधन में बंध गए खिलाड़ी Mandeep Singh और Udita Duhan

जालंधर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी और ओलंपियन मंदीप सिंह आज महिला टीम की खिलाड़ी उदिता दुहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में फेरे लिए। शादी में भारतीय हॉकी टीम के जनरल सेक्रेटरी भोला सिंह सहित पूरी टीम शामिल हुई। मंदीप की मां ने इसे खुशी का दिन बताया और उदिता को बेटी की तरह मानने की बात कही। उदिता ने बताया कि 2018 के एशिया गेम्स में बेंगलुरु में मंदीप से मुलाकात हुई, जो दोस्ती से रिश्ते में बदली। दोनों ने कहा कि वे भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीतना चाहते हैं। उदिता के पिता ने जोड़ी के सुखी जीवन और अच्छे प्रदर्शन की कामना की। #Jalandhar #MandeepSingh #UditaDuhan #HockeyIndia #Olympian #IndianHockey