30 मार्च को Nagpur जाएंगे PM Modi, Mohan Bhagwat के साथ करेंगे मंच सा
30 मार्च को Nagpur जाएंगे PM Modi, Mohan Bhagwat के साथ करेंगे मंच सा

नागपुर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर दौरे पर जाने वाले हैं। हिंदू नववर्ष के दिन 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत नागपुर में एक मंच पर आएंगे। उस दौरान वो माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी माधव नेत्रालय जाने से पहले आरएसएस के रेशमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर भी जाएंगे। माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे, एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सोलर कंपनी पहुंचेंगे, सोलर कंपनी में लगभग वह आधे घंटे तक रहेंगे, सोलर एक्सप्लोसिव के जरिए भारतीय सेना के लिए मल्टी मॉडल ग्रेनाइट्स और अन्य गोला बारूद बनाया जाता है। उसके बाद हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट आएंगे और डेढ़ बजे के आसपास प्रधानमंत्री अपने अगले नियोजन कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे। #PMModi #NagpurVisit #RSS #MohanBhagwat #HinduNewYear #MadhavNetralaya #HedgewarMemorial #SolarEnergy #IndianArmy #DefenseManufacturing