PM Mudra Yojana ने बदली किस्मत, Raebareli की Manisha Rawat ने PM Modi से की मुला
PM Mudra Yojana ने बदली किस्मत, Raebareli की Manisha Rawat ने PM Modi से की मुला

रायबरेली, यूपी : रायबरेली की उद्यमी मनीषा रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश की है। पीएम मुद्रा योजना (PMMY) के जरिये शुरू किए अपने व्यवसाय के अनुभव को उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में PMMY के लाभार्थियों के साथ खास मुलाकात की, जिसमें देशभर से चुने गए 48 उद्यमियों को आमंत्रित किया गया। रायबरेली जिले की व्यापारी मनीषा रावत भी इस मुलाकात का हिस्सा बनीं। गणेश नगर मोहल्ले की रहने वाली मनीषा रावत ने प्रधानमंत्री से लगभग ढाई मिनट तक बातचीत की और अपनी सफलता की कहानी साझा की। मनीषा ने मई 2023 में 'Choco Come True' नाम से बेकरी फर्म की शुरुआत की थी। उन्होंने अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 9.50 लाख रुपये का लोन लिया और अपने सपनों को आकार दिया। आज मनीषा की बेकरी शॉप एक बड़े स्तर पर संचालित हो रही है, जिसमें कई महिलाओं और पुरुषों को रोज़गार मिल रहा है। मनीषा रावत ने IANS को प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया है। #MudraYojana #PMMudraYojana #PMMY #PradhanMantriMudraYojana #Loan #SelfDependent #AatmanirbharBharat #Raebareli #UP