‘Jailer-2’ को लेकर Rajinikanth ने दिया अपडेट, बोले- शूटिंग अच्
‘Jailer-2’ को लेकर Rajinikanth ने दिया अपडेट, बोले- शूटिंग अच्

चेन्नई, तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर-2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर अभिनेता ने मीडिया से बात की। उन्होंने फिल्म के बारे में अपडेट भी दी। कोयंबटूर जाने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे अभिनेता रजनीकांत ने मीडिया से मुलाकात की और फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि एक्शन फिल्म जेलर-2 की शूटिंग अच्छी चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता और तमिल भाषा के वक्ता कुमारी अनंतन के निधन पर शोक व्यक्त किया। #Rajinikanth #Jailer2 #UpcomingMovie #ChennaiAirport #FilmUpdate #ActionMovie #KollywoodNews #TamilCinema #MovieShooting #SuperstarRajinikanth #Coimbatore #IndianCinema #MediaInteraction #PressMeet #MovieBuzz #SouthCinema #LatestUpdate #KumariAnanthan #Tribute #Condolences