बेगूसराय, बिहार: बिहार के बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाके में रहने वाले महिला और पुरुष लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। लाभार्थियों में शामिल मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर बखरा निवासी रामसखी देवी, शिव शंकर दास, अनुसुइया देवी और सौरभ कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर हमारे रहन-सहन में काफी सुधार हुआ है। पहले कच्चे मकान में रहते थे, जहां बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती थी। वहीं ठंड के मौसम में भी दिक्कत होती थी। सांप बिच्छुओं का भय बना रहता था, अब जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिली और हम लोगों को पक्का मकान मिल गया है तो आवास की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। #PMAY #HousingForAll #RuralDevelopment #Begusarai #ModiGovernment #GratitudeToPM #AffordableHousing #PakkaMakan #EmpoweredVillages #PMAYSuccess