एक्टर Sunny Deol ने ट्रैवल प्रॉब्लम को एक पीसफुल मोमें
एक्टर Sunny Deol ने ट्रैवल प्रॉब्लम को एक पीसफुल मोमें

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने एक अनएक्सपेक्टेड ट्रैवल प्रॉब्लम को एक पीसफुल मोमेंट में बदल दिया, जब उनकी फ्लाइट डिले हो गई और उन्होंने शहर के शोर-शराबे से दूर, टाउंसाइड का सुकून भरा माहौल एंजॉय किया। गदर फेम सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो खेतों में वॉक करते और नेचर का मज़ा लेते नज़र आए। इस वक्त सनी देओल अपनी लेटेस्ट एक्शन ड्रामा जाट की सक्सेस का सेलिब्रेशन कर रहे हैं, जिसे डायरेक्ट किया है गोपीचंद मलिनेनी ने। जाट फिल्म सनी देओल का पहला ऑनस्क्रीन कोलैबोरेशन था रणदीप हुड्डा के साथ, जो फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आए। #SunnyDeol #BollywoodStar #FlightDelay #CountrysideVibes #PeacefulMoments #NatureLover #GadarActor #Tranquility #Gratitude #InstaVideo #RuralEscape #CalmVibes #ReflectionTime #JaatMovie #RecentRelease #FanLove #BollywoodNews #SereneScenes #ActorLife #TravelDiaries