Central Government ने Swiggy के साथ साइन किया MOU, करोड़ों लोगों को
Central Government ने Swiggy के साथ साइन किया MOU, करोड़ों लोगों को

दिल्ली: केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्विगी और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के बीच एमओयू साइन किया गया है। स्विगी आज 500 से ज्यादा शहरों में काम कर रहा है। ये लोगों को रोजगार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इनके प्लेटफार्म पर 5 करोड़ के आसपास नौकरियां हैं। प्राइवेट एजेंसियों के साथ अब हम एमओयू साइन कर रहे हैं। इससे जिसको काम के लिए मैनपावर चाहिए उनको वैसी ही मैनपावर मिल रही है। आने वाले समय में जिसको जैसी मैनपावर चाहिए उसको वैसे ही मैनपावर मिल जाएगी। अगले 2-3 सालों में स्विगी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां देगा। इसके अलावा स्विगी के ऑपरेशन इंचार्ज शलभ श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमने सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। जो हमने एनसीएस के बारे में सुना उससे हमारा एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। स्विगी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बहुत सारा एंप्लॉयमेंट जनरेट होता है। #MansukhMandaviya #SwiggyMoU #EmploymentGeneration #LabourMinistry #NCS #JobCreation #PublicPrivatePartnership #SwiggyJobs #ManpowerSolutions