बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर रणबीर को सालगिरह की बधाई दी। तस्वीर में रणबीर का चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है, जबकि आलिया उनके पास सुकून से लेटी हुई नजर आ रही हैं। यह सेल्फी खुद रणबीर ने क्लिक की है, जो इस पल को और भी खास बनाती नजर आ रही है। आलिया ने इस तस्वीर के साथ प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। इस रोमांटिक तस्वीर पर बॉलीवुड सितारों और फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं और प्यार भरे कमेंट्स भी किए हैं। #AliaBhatt #RanbirKapoor #Happy3 #WeddingAnniversary #BollywoodCouple #StarLove #AnniversaryGoals #CoupleGoals #RomanticMoment #SelfieLove #RockstarActor #AliaRanbir #HomeAlways #Lovebirds #InstaPost #BollywoodLove #CelebrityCouple #SweetMoment #FanLove #TogetherForever