दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बीजेपी की सरकार को 60 दिन हो गए, 2 महीने में बीजेपी की सरकार फुलेरा की पंचायत बन गई है। सरकार का जो मन आता है, झूठ फरेब करती है, टैंकर में पहले ही जीपीएस लगे हुए थे, सीएम कह रही हैं हमने जीपीएस लगे टैंकर शुरू किए हैं। बयानबाजी और हेडलाइन के लिए काम किया जा रहा है। इन्होंने 1 लाख करोड़ का बजट बनाया झूठा है। नॉन सीरियस सरकार चल रही है। दिल्ली में बहुत सारे इलाके हैं जहां टैंकर की जरूरत है, इन्होंने पूरी दिल्ली के टैंकर बुराड़ी में बुला लिए, पानी की किल्लत हुई, इन्होंने झूठ बोला, इनको काम करना चाहिए। बीजेपी बस जनता को बेवकूफ बना रही है। #AAPvsBJP #DelhiPolitics #SaurabhBhardwaj #WaterCrisis #FakePromises #GPSWaterTankers #BJPUnderFire #PoliticalAccusations #NonSeriousGovernance #PublicDeception