दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए बयान से पार्टी के किनारा करने और उनका निजी बयान बताने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मैं अगर कोई बयान दूं तो उससे मेरी पार्टी कैसे पल्ला झाड़ सकती है, एक बयान नहीं आया कई बयान आए हैं। इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा के निशिकांत दुबे के समर्थन वाला ट्वीट करने पर मसूद ने कहा कि ये लोग अपनी गलतियों को दूसरों के ऊपर थोपने का काम करते हैं। मुझे नहीं समझ आता ऐसी बातें क्यों हो रही हैं। इसके अलावा संभल में फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन का पोस्टर लहराए जाने और अखिलेश यादव के सपा-कांग्रेस गठबंधन जारी रहने को लेकर दिए बयान पर भी इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके अलावा राहुल गांधी के बोस्टन में दिए बयान पर भी इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी। #ImranMasood #NishikantDubey #SupremeCourtRemarks #BJP #Congress #HimantaBiswaSarma #FreeGaza #FreePalestine #AkhileshYadav #SPCongressAlliance #RahulGandhi