Neeraj Chopra Classic 2025 Event को लेकर Neeraj Chopra ने IANS को दी अहम जानकारी
Neeraj Chopra Classic 2025 Event को लेकर Neeraj Chopra ने IANS को दी अहम जानकारी

स्पोर्ट्स डेस्क: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस बातचीत में नीरज ने पुष्टि की कि एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) वो खिलाड़ी हैं, जो बेंगलुरु में होने वाली 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने इस खास आयोजन से जुड़ी तमाम जानकारी आईएएनएस के साथ साझा की। #NeerajChopra #JavelinThrow #NeerajChopraClassic #OlympicGoldMedalist #AndersonPeters #JuliusYego #CurtisThompson #Athletics #TrackAndField #BengaluruEvent #SportsNews #IndianAthletics