दिल्ली: जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली द्वारा कर्नाटक सरकार की जातिगत जनगणना का विरोध किए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों में पिछड़ेपन को लेकर गुस्सा है। कर्नाटक में कुछ ऐसे लोग हैं जो यह नहीं चाहते कि पिछड़े दलित दबे कुचले लोगों को उनके हिस्से की भागीदारी मिले। वहीं बांसुरी स्वराज के नेशनल हेराल्ड की लूट लिखा बैग जेपीसी की बैठक में लेकर जाने पर केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं इसमें कुछ गलत नहीं है अपने विचारों को व्यक्त करना कुछ गलत नहीं है। इसके अलावा बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में भीड़ न ला पाने के कारण ब्लॉक अध्यक्ष को हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार अपनी लोकप्रियता खो रही है, कभी सपा, कभी राजद, कभी बसपा और दूसरे दलों की बैसाखियों पर कांग्रेस चल रही है। #KC Tyagi #CasteCensus #KarnatakaPolitics #BackwardClasses #CongressCrisis #VerappaMoily #BansuriSwaraj #NationalHerald #PoliticalProtest #IndianPolitics