इंदौर, एमपी : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग जगह-जगह अपने-अपने तरीकों से इस बर्बरतापूर्ण कृत्य की निंदा कर रहे हैं। इस बीच इंदौर में एक व्यापारी ने आतंक के विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है। इंदौर के प्रसिद्ध 56 चाट चौपाटी पर व्यापारी एसोसिएशन ने अनोखा बैनर लगाया है। इस पर लिखा है- "पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजन्स आर नॉट अलाउड...।" इस बैनर पर पाकिस्तान के मेजर जनरल असीम मुनीर को सूअर बताया गया है। दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर लोगों ने गुस्सा भी उतारा और पोस्टर की जूतों से पिटाई की। 56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने मेजर जनरल सहित पहलगाम की घटना में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सूअर की संज्ञा दी है। देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों को भी सूअर की संज्ञा दी है। इस घटना को कायराना हरकत बताते हुए व्यापारियों ने पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया है। #Pahalgam #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack #UniquePoster #Indore #MP #MadhyaPradesh