चंडीगढ़: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मानना है कि अर्जुन को गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए, उसे बल्लेबाजी में मौका दिया जाना चाहिए, अगर युवराज अर्जुन को ट्रेनिंग दे तो वह अगला क्रिस गेल बन सकता है, उन्होंने एक घटना भी साझा की जब वह उनसे ट्रेनिंग लेने आए थे। #YograjSingh #ArjunTendulkar #YuvrajSingh #BattingFocus #Cricket #IndianCricket #ChrisGayle #CricketTraining