प्रयागराज ( यूपी ) – हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख अमावस्या है। आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। हिंदू धर्म के अनुसार वैशाख अमावस्या को बहुत खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है । इसके साथ ही आज के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और पिंडदान करने का भी विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन पितरों का तर्पण और दान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी क्रम में आज आस्था की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में संगम के तट पर श्रद्धालु स्नान करने के साथ दान और पितरों को नमन और तर्पण करते नजर आए। #Prayagraj #Pinddan #Sangam #Hindu