पंचकूला, हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ब्यूरोक्रेट और एनआईए के डायरेक्टर जनरल योगेश चंदर मोदी ने इस जटिल मुद्दे को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। हमले की योजना कितनी पहले बनाई गई थी और क्या एजेंसियों को इसके संकेत मिले थे। इस सवाल पर योगेश चंदर मोदी ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है और इस तरह की वारदात बिना प्लानिंग के नहीं हो सकती। इस घटना के लिए पाकिस्तान में प्रोपर प्लानिंग की गई होगी। यहां उनके स्लीपर सेल्स को एक्टिवेट किया गया होगा। एनआईए अब जांच कर रही है। इसके अलावा हमले की मॉडस ऑपरेंडी, स्थानीय आतंकियों की इसमें भूमिका और पुलवामा वाला पैटर्न पहलगाम में दोहराए जाने से जुड़े सवालों पर भी योगेश चंदर मोदी ने प्रतिक्रिया जाहिर की। #PahalgamAttack #Terrorism #NIA #YCModi #SleeperCells #PakistanPlanning #PulwamaPattern #SecurityThreat #TerrorInvestigation #NationalSecurity