मुंबई, महाराष्ट्र: कैफे के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस कृति सेनन ने बेहद कूल और कैज़ुअल लुक कैरी किया। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का स्ट्रैपी टॉप पहना था, जिसे उन्होंने बैगी ब्लू डेनिम जींस के साथ स्टाइल किया। कृति ने अपने लुक को ब्लैक स्लिम सनग्लासेस और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया। बालों को उन्होंने खुला रखा था, जो उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। एक्सेसरीज़ में उन्होंने एक ब्लू कलर का शोल्डर बैग कैरी किया और हाथों में कुछ ब्रेसलेट्स भी पहने थे। कैफे के बाहर फैंस के साथ कृति ने खुशी-खुशी तस्वीरें भी क्लिक कराईं। उनका यह कैजुअल yet chic लुक फैन्स को खूब पसंद आया। #KritiSanon #CafeLook #CasualStyle #PinkTop #BaggyJeans #StreetStyle #ChicLook #BollywoodFashion #CelebrityStyle #MinimalMakeup #OpenHair #StylishOutfit #FanMoments #TrendyLook #FashionGoals #InstaStyle #RelaxedVibes #StyleInspiration #BollywoodActress #UrbanChic