Mahakumbh क्षेत्र के 12 ज्योतिर्लिंग  बने आकर्षण का केंद
Mahakumbh क्षेत्र के 12 ज्योतिर्लिंग बने आकर्षण का केंद

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ क्षेत्र कई में कई सेल्फी प्वाइंट बने हुए हैं जो आए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन सेल्फी प्वाइंट्स पर बात करते हुए श्रद्धालु प्रतिमा ने कहा कि हम बिहार के मुजफ्फरपुर से आए हैं और महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आए हैं। यहां की सुंदरता वाकई तारीफ करने लायक है। यहां कई तरह-तरह के द्वार और 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए हैं। यह सभी चीजें हमारी सनातन धर्म को दर्शाती हैं। #prayagraj #mahakumbh #kumbh2025 #selfiepoint #sangam #sangamriver #gangariver #jyotirlinga #prayagrajnews